Bilkul Sateek News
फरीदाबाद, 21 नवंबर। फरीदाबाद जिले के बैंकों में 2.68 लाख निष्क्रिय खाते, ₹145.38 करोड़ रुपये की अदावा राशि 21 नवम्बर को “आपकी पूंजी, आपका अधिकार “जागरूकता शिविर का बीडीपीओ कार्यालय, सेक्टर -16 ए में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, यह आयोजन केनरा बैंक, जिला अग्रणी कार्यालय, फ़रीदाबाद द्वारा “अनक्लेम्ड फाइनेंशियल एसेट सेटलमेंट ड्राइव फेज 5” के अंतर्गत किया गया। (अदावा राशि (Unclaimed Amount) वह राशि होती है जिस पर लंबे समय तक खाताधारक या लाभार्थी द्वारा दावा न किया हो)
शिविर में अग्रणी जिला बैंक अधिकारी विनोद कुमार कश्यप, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति अधिकारी अखिलेश कुमार, बीमा संस्थान अधिकारी संजय कुमार सुमन व वरिष्ठ नागरिक आर एस रावत सेवानिवृत्त प्राचार्य ने संबोधित किया। शिविर के दौरान बैंक अधिकारियों और बीमा संस्थान के अधिकारियों ने नागरिकों को उनकी भूली हुई या अदावा जमा राशियों की जानकारी एवं दावा प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन किया गया। इसके साथ ही खाते पुनः सक्रिय करने और आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति हेतु भी सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नागरिकों को केंद्र सरकार की विभिन्न वित्तीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY) हेतु भी सहयोग प्रदान किया गया।
लगभग 100 खाताधारकों, उनके परिजनों तथा लाभार्थियों ने वित्तीय साक्षरता और जन जागरूकता शिविर में भाग लीया। अभी तक 109 खाताधारकों के ₹2500000 के दावा का भुगतान कर दिया गया।



