
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 अगस्त। गुरुग्राम में एक किन्नर ने अपनी साथी किन्नर को धोखा देते हुए उसके गोद लिए नवजात शिशु का अपहरण कर बेच दिया। धोखा खाई किन्नर ने अपनी साथी किन्नर को नवजात शिशु का ख्याल रखने के लिए सौंपा था। पुलिस ने इस मामले में 9 घंटे के अंदर ही बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी किन्नर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दूसरे आरोपी के यहां कोई संतान नहीं थी, इसलिए उसने आरोपी किन्नर को किसी बच्चे को दिलवाने के लिए एक से डेढ़ लाख रुपये देने का वादा किया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झुग्गी झोपड़ी सरस्वती कुंज सेक्टर-53 में रहने वाली शिकायतकर्ता किन्नर ने 18 अगस्त को फूलों देवी से उसके शिशु (लड़का) को जन्म लेते ही गोद लिया था। 24 अगस्त को वह अपने पड़ोस में रहने वाली किन्नर काजल को उस बच्चे को सौंपकर अपने अन्य साथियों के साथ किसी रस्म को पूरा करने चली गई थी। रस्म पूरी करने के बाद जब वह वापस लौटी तो किन्नर काजल ने बताया कि झुग्गी से किसी अनजान व्यक्ति उसके गोद लिए हुए शिशु और मेरा (किन्नर काजल) मोबाइल को उठाकर ले गया। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-53 ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने इस मामले में उसी दिन 2 आरोपियों को वजीराबाद की ढाणी सेक्टर-53 से पकड़ा। जिनकी पहचान लायक शेख (उम्र 28 वर्ष) निवासी गांव कुलबरिया जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) और काजल (उम्र 26 वर्ष) निवासी गांव मझौलिया जिला सिवान (बिहार) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि लायक शेख के बच्चे नहीं हो रहे थे और वह किन्नरों की झुग्गियों (वजीराबाद की ढाणी सेक्टर-53) के पास ही पिछले 5 साल से चाय, परचून की दुकान लगाता है। लायक शेख ने काजल से कहा कि उसको कोई बच्चा दिला दे, जिसके बदले वह उसे 1 से 1.5 लाख रुपये दे देगा, तो काजल ने लायक शेख के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के गोद लिए हुए नवजात शिशु के अपहरण की साजिश रची। साजिश अनुसार लायक शेख ने कंबल ओढ़कर नवजात को उठाकर ले गया। साजिश अनुसार काजल ने शिकायतकर्ता को शिशु के अपहरण होने व उसके साथ अपने मोबाइल चोरी होने की बता कही। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है।