
file photo source : social media
प्रभतेज भाटिया का कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन
BILKUL SATEEK NEWS
गुरुग्राम, 4 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव पद के लिए आज देवजीत सैकिया ने अपना नामांकन दाखिल किया। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के प्रभतेज भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है। नामांकन आज ही दाखिल किए जाने थै।
बीसीसीआई वेबसाइट के अनुसार, बीसीसीआई का सचिव पद जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन बनने के बाद से खाली पड़ा था। उनके स्थान परशं देवजीत सैकिया काम कर रहे हैं। देवजीत सैकिया ने आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, प्रभतेज भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया। ये दोनों अधिकारी अपनी भूमिकाओं में नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है। आशीष शेलार के जाने से यह पद खाली हो गया था। शेलार ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। दूसरी ओर सैकिया एक दिसंबर को जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन बनने के बाद से बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। शाह के पद छोड़ने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बोनी ने सैकिया को अंतरिम सचिव के रूप में नामित किया था।