
मोबाइल और 84 हजार रुपये बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 मार्च। गुरुग्राम पुलिस मोबाइल छीनने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने एक महिला का मोबाइल छीन कर रुपये ट्रांसफर किए थे। तीनों के पास से एक मोबाइल और 84 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 मार्च को थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर पुलिस को एक महिला ने लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया था कि 15 फरवरी को को सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर में वीवीडीएन कंपनी के नजदीक बाइक सवार होकर तीन बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया था। उसके बाद बदमाशों ने 16 फरवरी को उसके मोबाइल के माध्यम से रुपये ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जिसके बाद अपराध शाखा सेक्टर-10 पुलिस ने इस मामले में 21 मार्च को 3 आरोपियों को नजदीक बसई फ्लाईओवर द्वारका एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अमन निवासी गांव हरदी सेहरवा जिला गोरखपुर (उत्तर-प्रदेश), अंजन निवासी गांव वाले थाना जिला धमका (झारखंड) और उमेद निवासी गांव कुहारड जिला रेवाड़ी के रूप में हुई है।
तीनों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तीनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान छीना हुआ मोबाइल और 84 हजार रुपये बरामद किए।