परिजनों की उपस्थिति में लिखवाया गया माफीनामा
गुरुग्राम, 21 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने आज तीन मनचलों को गिरफ्तार कर उन्हें सबक सिखाया। पुलिस ने तीनों के परिजनों को बुलवाया और उनके सामने माफीनामा लिखवाया।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार गुरुग्राम में महिलाओं की सुरक्षा को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से ‘सेफ सिटी कैम्पेन‘ चलाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज के निर्देशन में कार्य करते हुए महिला थाना मानेसर की पुलिस टीम ने आज 3 मनचलों राजन, इरशाद अंसारी व सन्नी कुमार को भांगरौला चौक आईएमटी मानेसर से काबू करके उनके खिलाफ निवारक कार्यवाही की।
पुलिस टीमों द्वारा काबू किए गए तीनों मनचलों के परिजनों को बुलाया गया। परिजनों की उपस्थिति में मनचलों से लिखित में माफीनामा लिया गया और भविष्य में इस प्रकार की कोई गतिविधि ना करने की चेतवानी देकर परिजनों के हवाले किया गया।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व मनचलों को रंगेहाथ काबू करने के उद्देश्य से महिला पुलिकर्मियों को सादे कपड़ों (सिविल ड्रेस) में चिन्हित स्थानों पर तैनात किया जाता है। सादे कपड़ों में तैनात महिला पुलिसकर्मी मनचलों की गलत गतिविधियों पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए उन्हें रंगेहाथ काबू करती है और संबंधित पुलिस थाने में ले जाकर उनके परिजनों को थाने में बुलाया जाता है और उनके खिलाफ नियमानुसार निवारक कार्यवाही की जाती है। महिलाओं का सम्मान करने व महिला सुरक्षा बारे में बताते हुए महिला विरुद्ध अपराधों के लिए कानून में दिए गए प्रावधानों के अनुसार होने वाली कार्यवाही व सजा के बारे में जानकारी दी जाती है, ताकि वे भविष्य में महिलाओं का सम्मान करें और किसी गलत गतिविधि का हिस्सा ना बने।
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा मनचलों को काबू करने की प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रहेगी, ताकि महिलाओं को एक भयमुक्त माहौल प्रदान किया जा सके। गुरुग्राम पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर है।