
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 12 जुलाई। उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर फरीदाबाद की एक नाबालिग लड़की ने बड़ा खुलासा किया है। लड़की का आरोप है कि आमिर हुसैन ने उसको प्रेम जाल में फंसाया और फिर दिल्ली में छांगुर बाबा से उसकी मुलाकात कराई। जहां पर उससे नमाज अता कराई गई और उसको धर्मपरिवर्तन करने के लिए बोला गया। मुजेसर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी आमिर हुसैन और उसकी बहन नेहा खान को गिरफ्तार कर लिया है।
मुजेसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय कालोनी की रहने वाली 16 साल की पीड़िता ने बताया है कि वह किराए पर अपने परिवार के साथ रहती है। आरोपी आमिर उनके ही घर के पास कालोनी में रहता था। आरोपी की बहन नेहा खान से उसकी मुलाकात साल 2023 में हुई। जिसने उसकी जान पहचान अपने भाई आमिर हुसैन से कराई। आमिर और उसका परिवार उसको दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह लेकर गए। जहां पर उसकी मुलाकात मौलाना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से कराई गई। छांगुर बाबा ने पीड़िता को धर्म बदलकर शादी करने के लिए कहा और बड़े-बड़े सपने दिखाए गए। इस दौरान उससे नमाज भी अता कराई गई। जिसके बाद आमिर पीड़िता को जून 2023 में अपनी भाभी सबीना के घर ले गया और फिर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। आमिर की बहन नेहा ने उसको पकड़ लिया और उसके साथ गलत काम करते हुए वीडियो बना ली। इसके बाद आमिर ने उसको ब्लैकमेल करके उसके साथ कई बार गलत काम किया। 14 मार्च साल 2024 में इस मामले का पता उसके परिजनों को लग गया। जिसके बाद बजरंग दल के साथ मिलकर युवती को आमिर के घर से बरामद किया गया। परिजनों ने मुजेसर थाना में आमिर हुसैन के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया। जिसमें आमिर हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आमिर हुसैन की गिरफ्तारी के बाद उसकी बहन नेहा पीड़िता को उसकी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। पीड़िता पर आमिर हुसैन के पक्ष में बयान देने का दबाव डाला जाने लगा। इसके बाद 5 अप्रैल को नेहा खान पीड़िता को लेकर दिल्ली के नांगलोई लेकर आ गई और यहां पर 2 महीने उसको अपने साथ रखा। इसके बाद दिल्ली पुलिस का जवान और आरोपी आमिर का जीजा नवाब खान पीड़िता को अपने घर ले गया। उसकी ड्यूटी उस समय रोहिणी थाने में थी। पीड़िता का कहना है कि जब नवाब खान की पत्नी मार्केट चली जाती और दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने चले जाते तब वह उसके साथ रे‘प करता। किसी से बताने पर जान से मा‘रने की धमकी देता था। पीड़िता ने बताया कि करीब 4 महीने बाद नेहा खान और नवाब ने दिल्ली के नांगलोई, कमरुदीन नगर में अकेले रूम पर रखा था। जहां पर उसने पीड़िता का नाम आयत खान बताया गया था। नेहा कलमा और नमाज की आयतें हिंदी मे लिख कर देती थी वह कहती जब रोज थोड़ा-थोड़ा याद करके सुना तब कुछ खाने को दूंगी। आरोप है कि इस दौरान नवाब खान अकेले में भी कई बार कमरे पर आता था और जबरन मीट बनवाता और शराब पीकर रे‘प करता था। इस दौरान 22 अक्टूबर 2024 को नवाब और नेहा ने उसे धमकी देकर आमिर के पक्ष में बयान दर्ज करा दिए। जिसके चलते 18 दिसंबर 2024 को आमिर की जमानत हो गई। इसके बाद पीड़िता अपने घर आ गई जो उसने अपनी आपबीती परिजनों को बताई जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने दोबारा से मुजेसर थाना पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी आमिर हुसैन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है और अब पुलिस ने उसे सात दिन के रिमांड पर ले लिया है।
एसीपी विवेक कुंडू ने बताया कि परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी आमिर हुसैन को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती ने छान्गुर बाबा और दिल्ली पुलिस के कर्मचारी नवाब को लेकर भी आरोप लगाए है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है, और रिमांड के दौरान आरोपी आमिर से जानकारियां इकट्ठा कर रही है।
धर्मांतरण के मामले को लेकर बिट्टू बजरंगी ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहां है कि छांगुर बाबा जैसे लोग जगह-जगह भरे पड़े हैं जो हमारी बहन बेटियों का धर्म परिवर्तन करवाते हैं और आज देश में ऐसे लोग सक्रिय है जो लड़कियों को सऊदी अरब भेजते हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी ही उनका संगठन एक बार फिर धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर अपनी मुहिम चलाएगा। उन्होंने माना कि आज के दौर में हमारी बहन बेटियां काफी सतर्क हो गई हैं लेकिन फिर भी बहन बेटियों को जागरूक करना बहुत जरूरी है।