
हर वार्ड में मेयर प्रत्याशी राजरानी का लोग कर रहे जोरदार स्वागत
जनता के प्यार से गुरुग्राम में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 फरवरी। मैं जहां भी लोगों से समर्थन मांगने जा रही हूं। मुझे वहीं लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। गुरुग्राम निवासियों का जोश और समर्थन देखकर साफ हो गया है कि अब जनता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना चाहती है। यह बात नगर निगम गुरुग्राम मेयर पद की भाजपा प्रत्याशी राज रानी ने कही। भाजपा प्रत्याशी राज रानी आज वार्ड-15 और वार्ड-18 में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने वार्ड-18 में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का वजूद धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। यही कारण है कि दिल्ली में हुए चुनाव में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। हर किसी को समझ आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में ही विकास संभव है।
मेयर प्रत्याशी राज रानी के समर्थन में वोटों की अपील करने पहुंचे उनके पति तिलक राज ने कहा कि हर किसी की जुबां पर केवल भाजपा का ही नाम है। 25 साल बाद एक बार फिर पार्टी ने उनके परिवार पर विश्वास जताया है और चुनावी मैदान में उतारा है। गुरुग्राम की जनता इस विश्वास को टूटने नहीं देगी और मेरी पत्नी को भारी मतों से विजयी बनाएगी।
वहीं, इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पार्टी जो भी करती है वह सबकुछ देखने के बाद ही करती है। समय कम है और इलाका बड़ा है। हम सभी जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। पहले लोकसभा और फिर विधानसभा को जीते हैं। अब निकाय चुनाव में भी हम जीत दर्ज करेंगे।
इससे पूर्व वार्ड- 15 की एमथ्रीएम गोल्फ इस्टेट सोसाइटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि गांव और सोसाइटी में रहने वाले लोगों की समस्याएं अलग-अलग हैं। मेयर बनने के बाद इन लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कार्यक्रम में लोगों ने उनका फूल माला डालकर और शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत भी किया। इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।