
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 जुलाई। रोटरी पब्लिक स्कूल गुरुगाम सेक्टर 22 में शुक्रवार को संविद 4.0 ‘बौद्धिक संतुलन’ एक अंतर्विषयक, अंतर्विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य ज्ञान के अनुकरण, आत्मसात् और अनुप्रयोग को प्रोत्साहित करना था। इस आयोजन में गुरुग्राम के प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। जिनमें से सात विशेष रूप से तैयार किए गए अंतर्विषयक और पाठ्यक्रम से संबंधित प्रतियोगिताएं शामिल थीं। इनका उद्ेश्य छात्रों को वास्तविक जीवन की परिस्थितियों में समेकित सोच के माध्यम से आलोचनात्मक चिंतन का प्रयोग करने और अनुभावात्मक अधिगम में संलग्न करने के लिए प्रेरित करना था।
मुख्य अतिथि डॉ. मोनिका गोसाईं (वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य) ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। प्रमुख अतिथियों में अचिंत कुमार गांगुली (क्रिएटिव डायरेक्टर और निर्माता), पीपी डॉ. मंदीप किशोर गोयल (पूर्व अध्यक्ष, ट्रस्टी रोटरी पब्लिक स्कूल), संजय जैन (ROSA, प्रथम बैच के पूर्व छात्र), मेजर जनरल तेजिंदर जग्गी (सेवानिवृत्त भारतीय सेना अधिकारी), रोटेरियन सुभाष चंद सिंगला (अध्यक्ष, रोटरी क्लब गुरुग्राम एवं चेयरमैन, रोटरी सेवा ट्रस्ट), पीडीजी डॉ. सुशील खुराना (निदेशक-शैक्षणिक कार्य विद्यालय प्रबंधन समिति), निर्णायकगण, रोटेरियन्स तथा स्कूल की प्रधानाचार्य डायरेक्टर ‘संदीप राय’ भी शामिल थीं।
इसके पश्चात एक ऊर्जावान नृत्य ‘उत्साह -प्रेरण का नृत्य’ प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. मोनिका गोसाईं ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन और समाज में अनुशासन सफलता की कंुजी है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने शिक्षकों का सदैव सम्मान करें और उन्होंने मंच भय पर विजय पाने और आत्मविश्वास एवं विनम्रता के साथ प्रभावशाली संवाद करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मानसिक शक्ति के ‘पांच पंच’- ईश्वर, परिवार, गुरु, मित्र और स्वयं को उजागर करते हुए स्पष्ट अंतःकरण, कार्य-जीवन संतुलन और समाज सेवा के महत्व पर बल दिया।
विभिन्न प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल और विजेता इस प्रकार रहे…
एथलेटिक रेस का निर्णायक मंडल और विजेता
मिस अर्थ इंडिया रनर-अप व Oneira टैलेंट स्टूडियो की संस्थापक अलंकृता शाही, और NexZen Sports LLP के निदेशक डॉ. प्रितिश खरे
द टॉयमेकरस टेल
जीडी गोयनका विश्वविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की एचओडी डॉ. पारुल मिश्रा और ओडिसी नृत्यांगना व कोरियोग्राफर अनुपमा चानन
मैथ म्यूरल
Les Delights की संस्थापक रोटिरियन छवि लाठ और वैश्विक एक्चुरियल सलाहकार वैभव विग
रोबो स्ट्राइक कप
STEM रोबोटिक्स विशेषज्ञ राजनीश सिंह और तकनीकी विशेषज्ञ अखिलेश कुमार शर्मा
नियो वर्डे – द ग्रीन सिटी ऑफ टुमॉरो-
जेएनयू के पूर्व प्रोफेसर दीपक बनर्जी और साइबर अपराध हस्तक्षेप अधिकारी मोहित टंडन
नवजागरण
हिंदी लेखिका व कवियत्री सुरेखा शर्मा और लेखिका व बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ट्रस्ट की सचिव शम्पा गांगुली
ब्रांड जैम
TERAT के सह-संस्थापक जतिन चुटानी और Gamification विशेषज्ञ व EntrePi के संस्थापक यजुल लाठ
प्रतियोगिता के विजेता स्कूल इस प्रकार रहे…
एथलेटिक रेस
विजेताः एसडी आदर्श विद्यालय सेक्टर-47, प्रथम उपविजेताः जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल एवं द्वितीय उपविजेताः सलवान पब्लिक स्कूल सेक्टर-15
द टॉयमेकरस टेल
विजेताः रोटरी पब्लिक स्कूल गुड़गाँव सेक्टर 22, प्रथम उपविजेताः सनसिटी स्कूल सेक्टर -54 एवं द्वितीय उपविजेताः एसडी हेरिटेज प्राइड
मैथ म्यूरल
विजेताः रोटरी पब्लिक स्कूल गुड़गाँव सेक्टर-22, प्रथम उपविजेताः डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 एवं द्वितीय उपविजेताः एसडी आदर्श विद्यालय सेक्टर-47
रोबो स्ट्राइक कप
विजेताः लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर-10, प्रथम उपविजेताः डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 एवं द्वितीय उपविजेताः ऋषि पब्लिक स्कूल सेक्टर-31
नियो वर्डेः हरित नगर
विजेताः रोटरी पब्लिक स्कूल गुड़गाँव सेक्टर-22, प्रथम उपविजेताः डीपीएस पब्लिक स्कूल सेक्टर-45 एवं द्वितीय उपविजेता सलवान पब्लिक स्कूल-15
नवजागरण
विजेताः सनसिटी स्कूल सेक्टर-54, प्रथम उपविजेताः रोटरी पब्लिक स्कूल गुड़गाँव सेक्टर-22 एवं द्वितीय उपविजेताः डीपीएस पब्लिक स्कूल सेक्टर-45
ब्रांड जैम
विजेताः रोटरी पब्लिक स्कूल गुड़गाँव सेक्टर -22, प्रथम उपविजेताः डीपीएसजी पालम विहार व डीपीएस पब्लिक स्कूल सेक्टर-45 एवं द्वितीय उपविजेताः डीएवी सेक्टर-49 व केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल
इस दौरान निर्णायक मंडल ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता से प्रतियोगिता को समृद्ध किया और प्रतिभार्गियों को बहुमूल्य सुझाव प्रदान किए। समापन समारोह स्कूल के रॉक बैंड – ‘रॉक एंड रोटरी’ की प्रस्तुति के साथ आरंभ हुआ। इसके बाद नृत्य ‘प्रवाह’ ने समारोह को और भी भव्य बना दिया।
धन्यवाद ज्ञापन आयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्य व डायरेक्टर संदीपा राय द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।