
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक याद करने का अवसर, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया: विनोद भयाना
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवं संकल्प संगोष्ठी हुई आयोजित
कृषि मंत्री, विधायकों सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की शिरकत
Bilkul Sateek News
रेवाड़ी, 8 अगस्त। विभाजन की त्रासदी केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि यह चेतावनी है कि जब समाज में विभाजनकारी ताकतें हावी होती हैं, तो उसका मूल्य निर्दोष नागरिकों को चुकाना पड़ता है। उक्त विचार प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने रेवाड़ी शहर के जेल रोड़ पर स्थित पंजाबी भवन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवं संकल्प संगोष्ठी कार्यक्रम में व्यक्त किए।
भाजपा जिला रेवाड़ी के प्रवक्ता एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे शहर के जेल रोड़ पर स्थित पंजाबी भवन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवं संकल्प संगोष्ठी कार्यक्रम भाजपा रेवाड़ी जिला अध्यक्ष डा. वन्दना पोपली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, मुख्य वक्ता के रूप में हांसी विधायक विनोद भयाना, हिसार के मेयर प्रवीन पोपली, कार्यक्रम के जिला प्रमुख हरविन्द कोहली, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व डा. कृष्ण कुमार भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवं संकल्प संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हांसी विधायक विनोद भयाना ने कहा कि विभाजन के उस दर्दनाक इतिहास को नमन करने और शहीदों की स्मृतियों को संजोने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारे के दौरान विस्थापन का दर्द झेलने वाले लोगों की याद में ये दिन मनाया जाता है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक याद करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। वहीं उन्होंने उपस्थित लोगों को 14 अगस्त को फरीदाबाद में विभाजन विभिषिका पर राज्य स्तरीय होने वाले कार्यक्रम का भी निमंत्रण भी दिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल खटटर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश के मंत्रीगण व विधायक सहित वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
हिसार के मेयर प्रवीन पोपली व कार्यक्रम के जिला प्रमुख हरविन्द कोहली ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवं संकल्प संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विभाजन के दौरान लाखों बच्चों ने अपने सपने खो दिए। हमारा दायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ी को इतिहास की इस पीड़ा से अवगत कराएं और उन्हें यह सिखाएं कि एकता और सहिष्णुता ही सच्चा रास्ता है।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व डा. कृष्ण कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विभाजन की सबसे दर्दनाक मार महिलाओं और बच्चों पर पड़ी। आज हम उन्हें याद कर केवल श्रद्धांजलि नहीं दे रहे, बल्कि यह संकल्प भी ले रहे हैं कि अब किसी माँ को अपना बच्चा खोना न पड़े, किसी बेटी को डर में न जीना पड़े।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ने आए हुए सभी वक्ताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विभाजन ने हमारे सांस्कृतिक ताने-बाने को भी क्षति पहुँचाई। लेकिन आज हम इस स्मृति दिवस पर संकल्प लें कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और एकता को कोई ताकत फिर से खंडित न कर सके।
कार्यक्रम का मंच संचालन महामंत्री पंडित हिमांशु पालीवाल ने किया। इस अवसर पर मीरपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर असीम मिगलानी, सफाई आयोग के चैयरमेन कृष्ण इंजीनियर, परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोर्डिनेटर सतीश खोला, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सिंहराम महलावत, जिला महामंत्री कुलदीप चौहान, जिला संयोजक सुनील ग्रोवर, सह संयोजक श्याम चुग व जतिन अरनेजा सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।