
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर सेक्टर 12 स्थित जीएसटी भवन में जिला टैक्स बार एसोसिएशन ने ध्वजारोहण किया, राष्ट्र ध्वज को नमन किया और स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए लाखों लोगों के बलिदान को याद किया। बार के सदस्य एवं कवि अशोक चंद्रवंशी ने अपनी देशभक्ति पूर्ण कविताओं के माध्यम से शहीदों को नमन किया और कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान एसके भारद्वाज, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह, महासचिव राजेंद्र गोयल, पूर्व महासचिव राजेंद्र शर्मा एवं राजेश गुप्ता, हरीश गर्ग, सुगन सिंह धनवंतरी, कुलदीप सिंह, जोगिंदर बैंसला, एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर अशोक शर्मा, बजरंग लाल जांगिड़, भारत नेगी, संजय, राजेश शर्मा, जसवीर और अंकित जांगिड़ भी उपस्थित थे।