
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 अगस्त। हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने और नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए आज गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में राज्य स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस अवसर पर पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ द्वारा प्रशिक्षित पहले नशामुक्ति बैच के डॉक्टरों ने भी भागीदारी की, जिसने कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान किया।
नशामुक्ति व मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई मजबूती
अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने चिकित्सा अधिकारियों को सम्मानित करने उपरान्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा के चिकित्सक, समाज में नशामुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्त वाहक बनकर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जब ये सेवाएँ तंबाकू नियंत्रण अभियानों के साथ मिलकर कार्य करेंगी, तो राज्य का स्वास्थ्य तंत्र और भी सुदृढ़ एवं व्यापक बनेगा। यह केवल चिकित्सा क्षेत्र की प्रगति नहीं है, बल्कि सामाजिक बदलाव की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
सुधीर राजपाल ने प्रशिक्षित चिकित्सा अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समुदाय के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस प्रशिक्षण से न केवल ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ मिलेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह के प्रयास हरियाणा को नशामुक्त और मानसिक रूप से सशक्त राज्य बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएँगे।
समीक्षा बैठक में विभिन्न अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा
सम्मान समारोह के उपरांत आयोजित जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (डीएमएचपी) एवं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) की समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की। जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने, नशे से जूझ रहे मरीजों तक समय पर उपचार पहुँचाने, युवाओं को तंबाकू की लत से बचाने, डिजिटल तकनीक और हेल्थ टूल्स का अधिकतम उपयोग सहित भविष्य की कार्ययोजना में स्कूल स्तर पर जागरूकता अभियान, परामर्श सेवाओं का विस्तार और सामुदायिक भागीदारी को प्रमुखता देने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद
सम्मान समारोह में स्वास्थ्य स्वास्थ्य सेवाएँ हरियाणा निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंह, सीएमओ डॉ. अलका सिंह, सिविल सर्जन, पीएमओ डॉ. लोकवीर, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. केशव शर्मा एवं डॉ. अजय सहित पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ की विशेषज्ञ टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं के भविष्य पर अपने विचार रखे।