
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 29 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और विधानसभा स्पीकर हरेंद्र कल्याण की शाम फरीदाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा आयोजित गणपति उत्सव में पूजा अर्चना की। वहीं, उन्होंने इस भव्य आयोजन को लेकर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल समेत सभी श्रद्धालुओं को गणपति उत्सव की शुभकामना दी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने उन्हें पगड़ी पहनकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद हजारों श्रद्धालुओं को शुभकामना देते हुए संबोधित किया और भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार पर शुभकामना दी। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए लाडो लक्ष्मी योजना पर कटाक्ष करने वालों को आड़े हाथों लिया वहीं, बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।
सैनी ने जहां विपुल गोयल को हर साल की तरह इस बार भी भव्य गणपति उत्सव के आयोजन पर बधाई दी। वहीं उन्होंने श्रद्धालुओं को भी शुभकामना दी और कहा कि जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ने का काम किया है, चाहे फिर केदारनाथ या फिर काशी विश्वनाथ के जीर्णउद्धार की बात हो। इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की धरती से मोदी की माता का अपमान करने का सबक बिहार की जनता सिखा देगी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा लाडो लक्ष्मी योजना पर सवाल उठाने के सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कर्नाटक, हिमाचल में जाकर के आना चाहिए और जिनके साथ पंजाब में चाय पीते हैं वहां भी जाना चाहिए। हमारी सरकार संकल्प पत्र को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करने के बयान पर सहमति जताते हुए। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि आजकल परिवारों में एक-एक ही बच्चे हैं। सैनी ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को ₹2100 हर महीने दिए जाएंगे। इसके अलावा आज कैबिनेट में सिख विरोधी दंगों में मारे गए आश्रितों के परिवारों को सरकारी नौकरी देने का भी फैसला लिया गया है।