Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 30 अक्टूबर। महिलाकर्मी के कपड़े उतार माहवारी की जांच करने पर महिला आयोग ने सख्त रूख अपना है। उसने इस पर पुलिस से अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।
हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने बताया कि इस मामले में न्यूज देख कर आयोग ने सुमोटो लिया है। उन्होंने कहा कि महिला से पीरियड का सबूत मांगना, इससे बेहूदा बात हो नहीं सकती।
उन्होंने बताया कि आयोग ने रोहतक के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर इस बारे में अब तक की कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा जिन महिलाओं के कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाया गया। उन महिलाओं को भी महिला आयोग से बात करने के लिए संदेश भेजा गया है।



