Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 नवंबर। दिल्ली लालकिला धमाके के बाद लगातार अपडेट सामने आ रही है और कल जहां फरीदाबाद के गांव खंदावली से लाल रंग की क्रेटा गाड़ी बरामद की गई थी और पूछताछ के लिए एक संदिग्ध को जांच एजेंसी द्वारा उठाया गया था। वहीं अब फिर से एक नई अपडेट सामने आई है कि फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में एक संदिग्ध सिल्वर रंग की ब्रेजा कार की जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस और जांच एजेंसी द्वारा की जा रही है। कहीं इस गाड़ी में बम या विस्फोटक सामग्री न हो तो सुरक्षा की दृष्टि से बमरोधक दस्ते और हरियाणा पुलिस को बुलाया गया है जो कि यूनिवर्सिटी के कैंपस में निजी गाड़ियों में जाते हुए दिखाई दिए।
सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि इस ब्रेजा कार से अहम सुराग मिल सकते हैं। जिसके चलते जांच एजेंसी और पुलिस इस गाड़ी की गहनता से जांच कर रही है। वहीं सूत्रों की माने तो यह गाड़ी डॉक्टर शाहीन के नाम से रजिस्टर बताई जा रही है। अब देखना होगा इस सिल्वर रंग की ब्रेजा गाड़ी की जांच के बाद क्या नया खुलासा होने वाला है।
फरीदाबाद से अजय वर्मा की रिपोर्ट



