Image source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 नवंबर। रोजगार के विभिन्न अवसरों को सुलभ कराने के उद्देश्य से मंडल रोजगार कार्यालय गुरुग्राम द्वारा 20 नवंबर को सुबह 9 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के प्रांगण में एक मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मंडल रोजगार अधिकारी ऋतु हुड्डा ने बताया कि इस मेले में 20 से 25 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं। रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आई.टी.आई. एवं डिप्लोमा धारकों को उपयुक्त रोजगार अवसर प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपने रोजगार पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों एवं रिज्यूम साथ लेकर आए। जिन अभ्यर्थियों का पंजीकरण रोजगार कार्यालय में नहीं है, वे भी विभागीय पोर्टल hrex.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर मेले में भाग ले सकते हैं। पंजीकरण सुविधा रोजगार कार्यालय, गुरुग्राम में भी उपलब्ध है।



