डीसी अजय कुमार ने ग्रेप के तीसरे चरण के दृष्टिगत जारी किए आदेश
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 नवम्बर। एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के बढ़ते स्तर व सीएक्यूएम द्वारा लागू ग्रेप के तीसरे चरण के दृष्टिगत डीसी अजय कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले के सभी स्कूलों में कक्षा पांचवीं तक के बच्चों की कक्षाएं फिलहाल हाइब्रिड मोड में संचालित की जाएंगी।
डीसी अजय कुमार ने बताया कि पिछले पांच दिन से गुरुग्राम जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) “बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि कक्षा पांचवीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से चलाई जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है, वहां अभिभावक एवं विद्यार्थी अपनी सहमति से उस विकल्प को चुन सकते हैं। स्कूलों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी छात्र की पढ़ाई बाधित न हो और शिक्षण कार्य सुचारू रूप से जारी रहे।
बता दें कि यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के 11 नवंबर के आदेश तथा राज्य सरकार के 12 नवंबर के निर्देशों के अनुरूप लिया गया है। डीसी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी और सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।



