गुरुग्राम में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, विकास परियोजनाओं की प्रगति पर समीक्षा
एआईपीएल मॉल से सीआरपीएफ कैंप तक सड़क विस्तार का निर्णय, कनेक्टिविटी होगी मजबूत
सड़क मरम्मत व उन्नयन कार्यों की समीक्षा, 90.16 किमी सड़कें मार्च 2026 तक होंगी पूरी
स्टॉर्म वाटर ड्रेन, आरडब्ल्यूएचएस, अपशिष्ट प्रबंधन और टोल शिफ्टिंग पर भी हुई चर्चा
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 दिसंबर। प्रधान सलाहकार (शहरी विकास) डी.एस. ढेसी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय समन्वय समिति की चौथी बैठक आयोजित हुई। बैठक में गुरुग्राम जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जीएमडीए के सीईओ पीसी मीणा, डीसी अजय कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में मेट्रो विस्तार परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण पर विशेष चर्चा हुई। हरियाणा सरकार ने इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए 11 अधिकारियों की समिति का गठन किया है। समिति सीधे भूमि मालिकों से बातचीत करेगी और अधिग्रहण की लागत जीएमआरएल द्वारा वहन की जाएगी।
बैठक में एआईपीएल मॉल (सेक्टर 63ए) से सीआरपीएफ कैंप तक रोड के विस्तार का निर्णय लिया गया। यह मार्ग सीआरपीएफ कर्मियों, पुलिस स्टाफ और स्थानीय निवासियों के लिए महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
बैठक में जीएसपीआर से पीटीएस, सीआरपीएफ कैंप और जेल परिसर तक कनेक्टिविटी की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पहले से चल रही है।
बैठक में 2026-27 के लिए सड़क मरम्मत और उन्नयन की योजनाओं की समीक्षा की गई। सेक्टर 1 से 23 के लिए पैचवर्क का अनुमान 3.65 करोड़ रुपये है और अनुमोदन प्रक्रिया में है। सेक्टर 24 से 80 के लिए टेंडर खुल चुका है और दिसंबर तक कार्य आवंटित किया जाएगा। विशेष मरम्मत और उन्नयन के तहत कुल 90.16 किलोमीटर सड़क का कार्य मार्च 2026 तक पूरा होने की संभावना है। यह पहल सड़क सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगी।
बैठक में वाटिका चौक से फरीदाबाद रोड तक ऊंची सड़क निर्माण की स्थिति पर भी चर्चा हुई। विस्तृत डिजाइन तैयार किया जा रहा है और वाटिका चौक के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता का आकलन चल रहा है।
एमसीजी क्षेत्र में मौजूद 404 आरडब्ल्यूएचएस की सफाई और मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। सभी आरडब्ल्यूएचएस को 31 दिसंबर तक कार्यात्मक बनाने का निर्देश दिया गया।
वाटिका चौक से एन-48 तक मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेन का निर्माण प्रगति पर है। कुल 4,622 मीटर में से 2,570 मीटर कार्य पूरा हो चुका है। यह कार्य 30 जून 2026 तक पूरा होगा।
सेक्टर 72 बूस्टर स्टेशन से अतिरिक्त जल आपूर्ति पर चर्चा हुई। साथ ही, ठोस अपशिष्ट और सीएंडडी अपशिष्ट प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की गई। बसई प्लांट की क्षमता 1200 एमटी पर संचालित की जा रही है और सीएंडडी अपशिष्ट का निपटान प्राथमिकता पर किया जा रहा है। बैठक में खेड़की दौला टोल के नए स्थल का सर्वेक्षण और भूमि हस्तांतरण की स्थिति पर चर्चा हुई। डीसी गुरुग्राम द्वारा भूमि हस्तांतरण और आगे के कार्यों की निगरानी की जाएगी।
बैठक में गुरुग्राम नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त अंकिता चौधरी, मानेसर नगर निगम के आयुक्त प्रदीप सिंह और गुरुग्राम नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त यश जलुका, एडीसी वत्सल वशिष्ठ, एचएसआईआईडीसी, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और नगर निगम गुरुग्राम और मानेसर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



