Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 दिसंबर। गुरुग्राम में सुबह के समय साइकिलिंग कर रहे एक बिजनेसमैन को कार ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें बिजनेसमैन की मौत हो गई। यह हादसा वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया। वहीं, कार ने जहां टक्कर मारी वहां सड़क बिलकुल खाली थी, ऐसे में यह आशंका भी जताई जा रही है कि कार चालक ने जानबूझकर टक्कर मारी और वहां से फरार हो गया।
हादसा गुरुग्राम के पॉश इलाके DLF-2 का है। बिजनेसमैन की पहचान 58 वर्षीय अमिताभ जैन निवासी DLF 2 के बोगन विला मार्ग के रूप में हुई है। वह मेडिसन का बिजनेस करते थे। लेकिन पिछले करीब 3-4 साल से उन्होंने काम छोड़ा हुआ है और अपने घर पर रहते थे। अमिताभ का करीब 10 साल पहले लीवर ट्रांसप्लांट हुआ था। वह दो बच्चों का पिता था। जिनमें बेटा लंदन IT में कार्यरत है। जबकि बेटी बेंगलुरु MNC में जॉब करती है। पत्नी सरकारी जॉब से रिटायर्ड है।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि सड़क पर दूसरी ओर खूब रास्ता होने के बावजूद चालक ने सेंट्रो को उस ओर नहीं मोड़ा, बल्कि साइकिल के पीछे से आकर टक्कर मार दी और आगे की ओर फरार हो गया। हादसे के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही कार नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार अमिताभ रोजाना सुबह साइकिलिंग करने जाते थे। इसी के चलते आज सुबह भी वह साइकिल पर निकले थे। DLF-2 के आकाश नीम मार्ग पर कार ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है और उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। लेकिन हादसा देखकर लग रहा है कि उसकी साइकिल को जान बूझकर टक्कर मारी गई है।
वहीं, जिला पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार का नंबर ट्रेस कर लिया गया है। हादसा सुबह 7:15 बजे के करीब का है। पुलिस ने दिल्ली रजिस्टर्ड सेंट्रो कार का नंबर और एड्रेस ट्रेस कर लिया है। अभी आरोपी चालक की पहचान की जा रही है।



