Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने एग्जाम में नंबर कम आने के डर से घर छोड़कर गए 15 वर्षीय छात्र को सकुशल ढूंढ़कर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सेक्टर-14 को एक शिकायत अपने 15 वर्षीय बेटे के लापता होने के संबंध में दी थी। पुलिस ने छात्र को ढूंढने के लिए तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप पुलिस ने छात्र को कल दिल्ली कापसहेड़ा बॉर्डर क्षेत्र से ढूंढ़कर सकुशल बरामद कर लिया।
छात्र बच्चे से पूछताछ करने पर पता चला कि वह 10वीं क्लास का छात्र है और स्कूल में उसके यूनिट टेस्ट में कम मार्क्स आए, जिसके कारण अपने पिता के डर की वजह से वह दिल्ली कापसहेड़ा बॉर्डर की तरफ चला गया था। पुलिस ने छात्र को माता-पिता को सौंपा दिया और उन्हें बच्चें के रखरखाव व ध्यान रखने संबंधी हिदायतें दी। बच्चे के परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया, जिस पर पुलिस ने उन्हें अवगत कराया कि गुरुग्राम पुलिस नागरिकों की सुरक्षा एवं गुमशुदा बच्चों की त्वरित तलाश के लिए प्रतिबद्ध है।



