Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने डीएलएफ में हादसे में बिजनेसमैन की हुई मौत के मामले में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 58 वर्षीय साइकिल सवार बिजनेसमैन को अपनी कार से टक्कर मारकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसके पास से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की कार भी बरामद की है। आरोपी चालक को गैर इरादातन हत्या की धाराओं में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
मालूम हो कि गुरुग्राम के पॉश इलाके डीएलएफ-2 में 3 दिसंबर सुबह के समय साइकिलिंग कर रहे 58 वर्षीय बिजनेसमैन अमिताभ जैन को एक कार ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी थी। जिसमें उनकी मौत हो गई थी। यह हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया था। टक्कर मारने के बाद चालक कार समेत वहां से फरार हो गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना डीएलएफ फेज-2 पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार चालक को आज डीएलएफ फेज-2 गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान साहिल (उम्र-20 वर्ष) निवासी गांव टाटनगर झारखंड वर्तमान निवासी 22 फुट रोड एसजीएम नगर फरीदाबाद (हरियाणा) के रूप में हुई। आरोपी के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, जिसके कारण आरोपी को गैर इरादातन हत्या की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। कार मालिक गगनदीप नागर पुत्र महेंद्र सिंह निवासी नवादा फरीदाबाद उम्र 40 साल को भी पुलिस के द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि साहिल गुरुग्राम में किसी निजी क्लब में हेल्पर का काम करता है और 3 दिसंबर को जब यह क्लब से जा रहा था तो वह किसी से कार मांग कर ले गया और कार (सेंट्रो) को तेजगति से चला रहा था, जिसके कारण उसकी कार अनियंत्रित होकर आगे जा रही साइकिल से टकरा गई। जिससे बिजनेसमैन की मौत हो गई। पुलिस द्वारा साहिल को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
DLF-2 में साइकिलिंग कर रहे बिजनेसमैन को कार ने रौंदा, हत्या की आशंका! CCTV कैमरों में कैद सबूत



