Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 दिसंबर। गुरुग्राम में देररात नशे में धुत एक चालक ने तेज रफ्तार कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। जिसके बाद कार के चारों टायर हवा में लटक गए। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कॉन्क्रीट का हिस्सा भी टूट गया।
हादसा देर रात करीब 11 बजे NH-48 पर सिग्नेचर टावर के ठीक सामने हुआ। यहां पर हुंडई i20 कार बेकाबू होकर हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गई। कार इतनी जोर से टकराई कि उसके चारों टायर हवा में लटक गए और डिवाइडर पर ही अटक गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, काले रंग की यह i20 कार दिल्ली की तरफ से आ रही थी और ड्राइवर शराब के नशे में पूरी तरह धुत था। वहां से गुजर रहे वाहनों को ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था। अचानक उसने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे डिवाइडर पर चढ़ गई।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कार डिवाइडर चढ़ी और चारों पहिये हवा में लटकते दिख रहे हैं।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि डिवाइडर का कॉन्क्रीट का हिस्सा भी टूट गया और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार ड्राइवर मौके से जा चुका था। पुलिस ने क्रेन की मदद से करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद कार को डिवाइडर से नीचे उतारा गया। इस दौरान हाईवे पर ट्रैफिक धीमा हो गया।



