
Bilkiil Sateek News
गुरुग्राम: पुलिस चौकी पटौदी शहर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने पटौदी कस्बे से एक युवक को अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान ’शोएब उर्फ सिक्कू निवासी पटौदी के रूप में हुई। पुलिस अवैध मादकों पदार्थों की खरीद और सप्लाई के खिलाफ लगातार कार्रचाई कर रही है।
पकड़े गए आरोपी के पास से 2.62 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई है। उसके खिलाफ थाना पटौदी, गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।