Bilkul Sateek News
फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत धीरज नगर के निकट बीती देर रात एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूब गया। अपने छोटे भाई को डूबता हुआ देखकर उसका भाई भी नहर में कूद गया, लेकिन वह भी डूबने लगा। ऐसे में तीसरे भाई ने नहर में कूदकर दूसरे भाई को बाहर निकाल उसकी जान बचा ली, लेकिन सबसे पहले नहर में डूबने वाले भाई नवनीत को वह ढूंढ नहीं पाया। नवनीत की उम्र करीब 22-23 के बीच बताई जा रही है जो कल ही शाम को बिहार के औरंगाबाद स्थित अपने गांव से फरीदाबाद वापस लौटा था और अपने दो भाइयों के साथ एक मॉल में घूमने फिरने गया था। जब वे वापस आ रहे थे तो लघुशंका के चलते नवनीत बाइक से उतरकर नहर के पास चला गया था और उसके भाइयों ने देखा कि वह नहर में डूब रहा है और उसके पीछे उसके भाई ने छलांग लगा दी, लेकिन नवनीत को बचा नहीं पाए। जिसे खोजने के लिए पुलिस ने आज एसडीआरएफ की टीम को बुलाया, लेकिन अब तक नवनीत का कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि नवनीत खुद नहर में कूदा था या फिर उसका पैर फिसल गया इसके बारे में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। लेकिन कल ही गांव से लौटने के बाद कुछ ही घंटों में नवनीत का नहर में डूबना एक रहस्य बन गया हैं।
फरीदाबाद से अजय वर्मा की रिपोर्ट



