मार्च में फिर करेंगे दौरा
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 जनवरी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी नेशनल हाईवे के निर्माण को लेकर सख्ती दिखाई है। अपनी समयसीमा से करीब 2 वर्ष निर्माण में लेट चल रहे नेशनल हाईवे को पूरा करवाने के लिए राव इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों से कहा है कि 15 फरवरी तक केएमपी तक जोड़ने वाले पटौदी मार्ग को किसी भी सूरत में शुरू करें।
उन्होंने केएमपी से आगे बन रहे पटौदी-रेवाड़ी राजमार्ग और पटौदी बाईपास के निर्माण को भी जांचा। उन्होंने पटौदी बाईपास पर अधूरे निर्माणाधीन फ्लाईओवर को जल्द से जल्द पूरा करने की निर्देश दिए। राव ने कहा कि अपनी समयसीमा से करीब 2 वर्ष लेट राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में निर्माण करने वाली कंपनी में अधिकारियों को स्वयं सोचना चाहिए कि लोगों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राव ने कहा कि दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर बिलासपुर चौक फ्लाईओवर और राठीवास चौक फ्लाईओवर पर निर्माण चल रहा है। जिसके चलते घंटो जाम का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर सहित धारूहेड़ा के पास हीरो चौक फ्लाईओवर का निर्माण भी शुरू होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में वाहन चालकों के लिए गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी नेशनल हाईवे एक वैकल्पिक रूट बनता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केएमपी एक्सप्रेसवे के आगे पटौदी व रेवाड़ी को जाने वाली सड़क की सर्विस रोड को दुरुस्त किया जाए, ताकि हल्के वाहन आसानी से रेवाड़ी तक का सफर तय कर सके।
राव ने कहा कि मार्च माह तक सभी निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम पूरा होना चाहिए ताकि यातायात सुगम हो सके। उन्होंने पहाड़ी रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण अधिनियम फ्लाईओवर पर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की और कहा कि फ्लाईओवर का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करें।



