

हिसार: हरियाणा में सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब वरिष्ठ नेता रामनिवास राड़ा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया।
बुधवार को हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम में हिसार नगर निगम के पूर्व चेयरमैन बिहारीलाल राड़ा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहित और हिसार लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रधान भूपेंद्र सहित कई नेताओं ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इन सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि बीजेपी में शामिल होने वाले ये नेता संगठन
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, आगामी चुनावों से पहले कांग्रेस को इस तरह के बड़े झटके से नुकसान हो सकता है, जबकि बीजेपी को स्थानीय स्तर पर मजबूती मिलेगी। अब देखना होगा कि इसका हिसार की राजनीति पर क्या असर पड़ता है।