
हत्या में प्रयुक्त हथियार उपलब्ध कराने का मामला
बीस वर्ष कैद की सजा काट रहा था अपराधी
गुरुग्राम, 25 फरवरी। अपराध शाखा पालम विहार पुलिस टीम ने दस हजार रुपए के इनामी अपराधी को कल न्यू अशोक नगर, नोएडा से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान केजार वर्मा निवासी शंकर नगर जगाधरी जिला यमुनानगर के रूप में हुई।
आरोपी केजार वर्मा ने हत्या में प्रयुक्त हथियार उपलब्ध करवाया था। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। न्यायालय ने इस मामले में आरोपी केजार वर्मा को 20 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद आरोपी जमानत के लिए उच्च न्यायालय गया। वहां से उसे जमानत मिल गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया और जमानत की अवधि पूरी होने के बाद वह वापस न्यायालय में पेश नहीं हुआ तो उच्च न्यायालय ने आरोपी को दोबारा गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए गए।
थाना पालम विहार में एक सूचना एक व्यक्ति अनिल चौधरी निवासी पार्क न्यू रेजिडेंसी पालम विहार के गोली लगने से मृत अवस्था में अस्पताल दाखिल होने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पर थाना पालम विहार पुलिस टीम अस्पताल पहुंची जहां पर मृतक अनिल चौधरी की बेटी ने पुलिस टीम को शिकायत में बतलाया कि 6 मार्च 2013 को वह पेपर देने स्कूल गई थी, जब वह वापस आई तो उसने देखा कि उसके पिता के मुंह पर तकिया रखा हुआ था। जब उसने तकिया हटाया तो उसके पिता के कान के नजदीक से खून निकल रहा था। इसके बाद वह अन्य लोगों के साथ पापा को अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। उसके भाई ने अन्य साथी के साथ मिलकर पिता की हत्या की है। शिकायत पर थाना पालम विहार, गुरुग्राम में संबंधित आराम के तहत अभियोग अंकित किया गया।