
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
बहादुरगढ़, 4 मार्च। बहादुरगढ़ में एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। चालक मौके से बस समेत फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बहादुरगढ़-बेरी रोड पर मांडोठी गांव के पास हुआ। मांडोठी गांव निवासी 46 वर्षीय भूप सिंह उर्फ मन्नू बाइक पर पानी लेने के लिए खेतों की तरफ जा रहा था। जब वह गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचा तो पीछे से आ रही एक निजी स्कूल की बस ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे भूप सिंह बाइक से नीचे गिर गया और बस का टायर उसके ऊपर से गुजर गया। हादसे की सूचना मिलने पर मांडौठी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
भूप सिंह के परिजनों ने पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई करने और फरार चालक की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।