युवक की डेढ़ माह पहले हुई थी शादी
जींद ,12 जनवरी। यहां के सफीदो-असंध मार्ग पर कार मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक कार के नीचे फंस गया,जिसे क्रेन की सहायता से निकला। युवक की शादी डेढ़ माह पहले हुई थी। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार संजू की शादी महज डेढ़ महीने पहले हुई थी और वह गांव पाजू के एक पोल्ट्री फार्म में काम करता था। वह रात में अपने काम से घर लौट रहा था।जींद के सफीदों-असंध मार्ग पर गांव रामपुरा के पास कल रात को बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव सिल्लाखेड़ी निवासी संजू (27) के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार के अगले पहिए के नीचे फंसे संजू के शव को निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। परिजनों और ग्रामीणों का अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल था।