कब्जा से छह मोबाइल फोन बरामद
देश भर से करीब 83 करोड़ 21 लाख रुपए ठगी की कुल 8818 शिकायतें मिली थीं कुल 8818 शिकायतें
`गुरुग्राम, 12 जनवरी। पुलिस टीम ने साइबर ठगी करने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। इन आरोपियों के खिलाफ पूरे देश से करीब 83 करोड़ 21 लाख रुपए ठगी की कुल 8818 शिकायतें मिली थीं।
एचपीएस प्रियांशु दिवान, सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध के नेतृत्व में साइबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । इन साईबर ठगों को पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही नितिन द्वारा पिछले साल की 26 दिसंबर को अभियोग संख्या 391/2024 पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
प्रकाश सिंघा निवासी गांव हिदीपी बाजार जिला करबी आलोंग (असम) इस आरोपी को पुलिस थाना साइबर पूर्व गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी के रूप में तैनात उप निरीक्षक मनोज ने पुलिस टीम के साथ मिलकर पिछले साल 26 दिसंबर को अभियोग संख्या 239/2024 पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था। रवि प्रसाद गुर्जर, सुनील यादव व अमित इन आरोपियों को पुलिस थाना साइबर पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही नवीन द्वारा पिछले साल की 18,19 सितंबर, 21 दिसंबर को काबू करके अभियोग संख्या 252/2024 पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था। सुरेंद्र सिंह व जितेंद्र सिंह राजावत इन आरोपियों को पुलिस थाना साइबर पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात उप निरीक्षक मनोज द्वारा पिछले साल 21 दिसंबर को काबू करके अभियोग संख्या 215/2024 पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था। गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किए छह मोबाइल फोन का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच/डाटा के अवलोकन किया और ज्ञात हुआ कि आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 83 करोड 21 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 8818 शिकायतें और 336 अभियोग दर्ज है। इन अभियोगों में से 15 अभियोग हरियाणा में जिनमें से थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में चार अभियोग अंकित है गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी लोन ऐप तथा इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधडी करके ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से छह मोबाइल फोन बरामद किए गए थे।