मृतका के पति सहित आधा दर्जन लोगों पर हत्या का आरोप
पांच साल पहले भी की गई थी सरिता को मारने की कोशिश
झज्जर (विनीत नरुला) । झज्जर के एक गांव में एक महिला की बेरहमी से कस्सी मारकर हत्या कर दी गई। अभी हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है,लेकिन मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों पर हत्या को अंजाम देने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद मृतका का पति मौके से फरार हो गया था,लेकिन बाद में उसने स्वयं ही थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। मामला झज्जर जिले के गांव शाहजहांपुर का बताया जाता है।
जानकारी अनुसार घटना के बाद ग्रामीण सरिता को यहां नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में गांव वालों ने इस मामले की पुलिस को सूचना दी। बाद में घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को गांव मालड़ा जिला महेन्द्रगढ़ भी दी गई। उन्होंने झज्जर पहुंचने के बाद ही इस मामले में सरिता के ससुराल वालों पर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया। शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति ओमबीर सहित उसकी सांस,ननद व बहनोई सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया । सरिता के परिजनों के अनुसार मृतका सरिता की शादी 14 साल पहले गांव शाहजहांपुर जिला झज्जर निवासी ओमबीर पुत्र निहाल सिंह के साथ हुई थी। सरिता के दो बच्चें हैं। इनमें लड़की 12 साल और लड़का 10 साल का है। एक छठी और दूसरा चौथी कक्षा में पढ़ते हैं। आरोपी पति ओमबीर ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। बताया गया है कि हर राेज की भांति सरिता अपने खाली प्लॉट में पशुओं के लिए चारा डालने गई थी। पीछे-पीछे ओमबीर भी चला गया। वहीं पर किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और उसी दौरान आवेश में आकर ओमबीर ने सरिता के सिर पर कस्सी से वार कर दिया। सिर पर आई चोट की वजह से ही सरिता की मौत हो गई। आस-पास के लोगों को जब इस बात का पता चला तो वह सरिता को यहां नागरिक अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरिता के चाचा वीरेन्द्र का कहना है कि सरिता की मौत के लिए उसका पति ओमबीर सहित उसकी सास और अन्य लोग जिम्मेवार है। पांच साल पहले भी सरिता को जहर देकर जान से मारने की कोशिश की गई थी। संयोगवश वह बच गई। उधर इस मामले में पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया,वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
।