बातचीत में प्रयोग युवक के मोबाइल को किया जब्त
गुरुग्राम जिले के बिलासपुर में एक फैक्ट्री में करता था नौकरी
Bilkul Sateek News
फिरोजपुर झिरका, 18 दिसंबर। हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थानांर्तगत् गांव शकरपुरी में आज एक युवक के घर पर एनआईए दिल्ली की टीम ने फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। एनआईए की टीम ने शक के आधार पर इस युवक के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एनआईए अधिकारियों को शक है कि युवक के मोबाइल से अवैध हथियार बेचने की बात हुई है। एनआईए की टीम शकरपुरी गांव में छापेमारी से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी (एनआईए) निरीक्षक नरेंद्र मीणा के नेतृत्व में एनआईए की टीम गुप्त सूचना के आधार पर अल सुुबह फिरोजपुर झिरका पहुंचीं। उन्होंने अपने साथ थाना प्रभारी फिरोजपुर झिरका अमन सिंह के साथ काफी संख्या में पुलिस बल लेकर फिरोजपुर झिरका थानांर्तगत् गांव शकरपुरी में हारुन के पुत्र जावेद के घर पर छापेमारी की। जावेद के मोबाइल को पुलिस ने जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया। एनआईए व पुलिस की टीम ने इस दौरान जावेद के घर को चारों तरफ से घेर कर रखा। जावेद के घर पर पुलिस के आने की सूचना मिलने पर मुंडाका व शकरपुरी गांव के काफी लोगों ने उसके यहां जाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक एनआईए की टीम कारवाई जारी रही तक पुलिस ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया।
बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम को तलाशी में कोई हथियार नहीं मिला। जावेद पहले गुरुग्राम जिले के बिलासपुर की एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। फैक्ट्री में काम करते समय उनके मोबाइलों को जमा कर लिया जाता था। लेकिन शक है कि इसके मोबाइल से अवैध हथियार तस्करी करने की कोई बात हुई है, इसी मामले को लेकर एनआईए की टीम ने आज उसके घर पर छापेमारी की।
वहीं, नूंह जिला पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनआईए दिल्ली के इंस्पेक्टर नरेंद्र मीणा ने थाना प्रभारी फिरोजपुर झिरका अमन सिंह के साथ फिरोजपुर झिरका थानांर्तगत् गांव शकरपुरी में हारुन के पुत्र जावेद के घर पर आज सुबह रेड की। एनआईए की टीम को घर से कोई अवैध हथियार नहीं मिला है। जावेद के मोबाइल को जांच के लिए एनआईए की टीम अपने साथ ले गई है।