वारदात में प्रयोग की गई थार गाड़ी, 01 पिस्टल, 02 मैगजीन व 06 जिन्दा कारतूस बरामद।
Bilkul Sateek News
शनिवार को एक व्यक्ति ने थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम में शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक
शुक्रवार की रात को यह अपने दोस्तों के साथ छोटी माता मंदिर के पास आग सेक रहा था। इसी दौरान वहां पर एक थार गाड़ी आई तथा उसमें बैठे व्यक्तियों ने इनसे विकास कांगड़ा के बारे में पूछा तथा गालियां देने लगे। जब इन्होंने गालियों का विरोध किया तो उन व्यक्तियों ने इन पर गोली चला दी जो इसके दोस्त मनजीत उर्फ लकी के पेट में लगी। शिकायत पर थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
घायल व्यक्ति मनजीत उर्फ लकी उम्र-18 वर्षनिवासी फिरोज गांधी कॉलोनी, गुरुग्राम की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में शनिवार को 02 आरोपियों को सैक्टर-5, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान मोनू (उम्र-35 वर्ष) निवासी गुड़गांव गांव, गुरुग्राम व मोहित (उम्र-24 वर्ष) निवासी गुड़गांव गांव, गुरुग्राम के रूप में हुई है
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता व आरोपी दोनों पक्ष एक दिन पहले सोहना शादी में गए थे जहां पर नाचने के दौरान इनकी आपस में कहासुनी हो गई थी। इसी कहासुनी की रंजिश में दिनांक 06/07.12.2024 की रात लगभग 12:30 बजे दोनों पक्ष छोटी माता मंदिर के पास मिले जहां पर आरोपियों ने उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई थार गाड़ी, 01 पिस्टल, 02 मैगजीन व 06 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए है