70 एकड़ में काटी जा रही थी अवैध कॉलोनी
नोडल अधिकारी आर.एस भाठ ने अवैध कॉलोनी पर चलाया बुल्डोजर
लोगों के विरोध से निपटने के लिए भारी पुलिसबल मौजूद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम में अवैध कॉलोनी पर प्रशासन सख्ती बरतता हुआ नज़र आ रहा है। इसी कड़ी में आज नोडल अधिकारी आर.एस.भाठ ने अपनी टीम के साथ बहरामपुर में एक अवैध कॉलोनी पर बुलडोज़र चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। यह अवैध कॉलोनी 70 एकड़ में काटी जा रही थी और यहां लोगों को लाखों की कीमत में प्लॉट बेचे जा रहे थे। जैसे ही नोडल अधिकारी को इसके बारे में सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन जेसीबी के साथ इस कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। उनके साथ लोगों के विरोध से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
गुरुग्राम के बहरामपुर में अवैध तरीके से 70 एकड़ में काटी जा रही एक कॉलोनी पर आज नोडल अधिकारी ने एक्शन लिया। उन्होंने कहा कि जैसे ही हमें इस बारे में सूचना प्राप्त हुई तो हमने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। इस कॉलोनी में लाखों की कीमत में प्लॉट बेचे जा रहे थे और इन सब का जीपीए करवाया जा रहा था। यह कॉलोनी बहरामपुर, मारुति कुंज, रिठौज और अन्य जगह के कुछ डीलरों द्वारा काटी जा रही थी।
नोडल अधिकारी ने सभी डीलरों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध काम करने वालों के खिलाफ FIR करवाई जाएगी और सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वो ऐसे डीलरों के झांसे में ना फंसे और अपनी मेहनत की कमाई सही जगह पर ही निवेश करें और अगर किसी व्यक्ति को ऐसी अवैध कॉलोनी के बारे में सूचना मिले तो उन्हें इसके बारे में जानकारी दे ताकि वो उनपर कार्रवाई कर सकें।