-सोशल मीडिया से तलाशते थे शिकार
-12 मोबाइल व 15 फर्जी सिम कार्ड बरामद
-सभी के खिलाफ आठ अलग-अलग मामले दर्ज
नूंह, 20 दिसंबर। हरियाणा की नूंह पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ आठ अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। इनके पास से 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जबकि 15 फर्जी सिम कार्ड भी मिले हैं। गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया पर विज्ञापन डालकर लोगों को झांसा देते थे और उनसे ठगी करते थे।
नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत नूंह पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा इन पर कार्रवाई की गई। इन सभी को क्षेत्र के मालब बाई कच्चा रास्ता, तावड़ू घाटी नियर बंद कांटा, बीबीपुर मोड़ पुलिस चौकी जयसिंहपुर, टाइ गांव की पुलिया के पास, घासेड़ा बंद फैक्ट्री निजामपुर, नंगली रोड आदि ठिकानों से दबोचा गया। मुख्य रूप से सभी आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन पैसे लेकर धोखाधड़ी कर साइबर ठगी करते थे। इसके अलावा असल पहचान छुपा कर फर्जी सिम के प्रयोग से अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी और सेक्सटॉरसन कर फर्जी खातों में पैसे डलवा कर लोगों से ठगी करते थे। फिलहाल पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध आठ अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। इनसे 12 मोबाइल और 15 सिम कार्ड मिले हैं।
नूंह पुलिस की ओर से आम जनता को सतर्क रहने और इस तरह के झांसे में न आने की सलाह दी गई है।
#Nuh_Police