गुरुग्राम, 16 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने आज दिल्ली निवासी एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है। आदेशों का पालन नहीं करने पर अदालत ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी (पीओ) घोषित किया था।
दिल्ली की ओल्ड सीमापुरी के राज मार्केट निवासी मोहम्मद खालिद के खिलाफ एनआई एक्ट का एक मामला दर्ज है। अदालत ने इस मामले में खालिद को आदेशों का पालन करने को कहा था। खालिद द्वारा उन आदेशों की पूरी तरह से अवहेलना करने के कारण अदालत ने उसको पीओ घोषित किया था। इस संबंध में शिवाजी नगर थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पी.ओ. स्टॉफ, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने इस मामले में खालिद को गिरफ्तार किया।