1 पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद
दोनों पर पहले से ही दर्ज हैं मामले
गुरुग्राम, 20 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने अवैध हथियार के साथ कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 1 पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने इनकी कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उप-निरीक्षक मनोज कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा फर्रुखनगर की पुलिस टीम ने कल नजदीक महाकाल धर्म कांटा फर्रुखनगर में एक कार में सवार 2 लोगों को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव खेड़ा निवासी खुरमपुर पंकज और गांव खंडेवला निवासी विनय के रूप में हुई है।
तलाशी लेने पर पुलिस को इनके पास से 1 अवैध पिस्तौल और 2 कारतूस मिले। पुलिस थाना फर्रुखनगर ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दोनों पर पहले से ही मामले दर्ज हैं। पंकज पर मारपीट के 2 मामले गुरुग्राम में और विनय पर जान से मारने की धमकी देने समेहत विभिन्न धाराओं के तहत 1 मामला गुरुग्राम में दर्ज है।