
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 अप्रैल। गुरुग्राम के ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल में आज शैक्षिणक पुरस्कार समारोह ‘सम्मान‘ का आयोजन किया गया।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई इस दौरान पूरे वातावरण में श्लोक का गुंजन होता रहा। इसके बाद छात्रों के समूह नृत्य और मधुर गीतों ने उपस्थित जनों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
मौका था स्कूल के शैक्षिणक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा तृतीय से 9वीं और 11वीं तक छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का। समारोह का उद्देश्य शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन और 100 फीसदी उपस्थिति दर्ज करवाने वाले छात्रों का सम्मान करना होता है।
ब्लू बेल्स ग्रुप ऑफ स्कूल की निर्देशक डॉ. सरोज सुमन गुलाटी ने इस अवसर पर उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को बधाई दी और उनकी लगन की सराहना की। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने और उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अलका सिंह ने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया और छात्रों को आकार देने में, उनके मार्गदर्शन और निरंतर प्रयासों के लिए शिक्षण संकाय की सराहना की।