
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 अप्रैल। पूर्व भाजपा जिला सचिव गगन गोयल एवं आशा गगन गोयल के निवास स्थान पर आज हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। गुरुग्राम प्रवास के दौरान मंत्री विज जब गोयल दंपति से मिलने पहुंचे तो पूरे परिवार ने पारंपरिक रूप से स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। मंत्री विज ने परिवार का हालचाल जाना और आशीर्वाद भी दिया।
अनिल विज ने गगन आशा गोयल की पार्टी के प्रति निष्ठा, कर्मठता और सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी को गर्व है ऐसे कर्मयोगियों पर।
गगन गोयल ने मंत्री से गुरुग्राम बस अड्डे के निर्माण को तेजी से शुरू करवाने का अनुरोध किया, साथ ही गर्मी के मद्देनजर बिजली आपूर्ति को भी बेहतर बनाने की मांग रखी। मंत्री विज ने आश्वस्त किया कि सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और शीघ्र ही परिवहन और बिजली संबंधी सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर नवीन गोयल, योगेंद्र पाल गोयल, गजेंद्र गुप्ता, नीटू जैन, रोशन लाल मंगला, सूरज डूडी, मुकेश गर्ग, सचिन शर्मा, राजेंद्र जैन, रमेश चुग, अरविंद मालीवाल, गीता मंगला, आशा यादव, प्रीति, मिथिलेश मैडम और बिटू आर्य भी मौजूद थे।