
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 अप्रैल। गुरुग्राम में दबंगों ने कल रात एक शादी के टेंट में आग लगा दी। आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। दुल्हन के परिजनों की इसकी जानकरी तुरंत भीम सेना को दी। जिसके बाद भीम सेना ने आज 36 बिरादरियों की महापंचायत बुलाई है। आज ही गांव में बारात आनी है। वहीं, इस मामले में अभी तक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुार खांडसा गांव में कुछ दबंगों ने शादी के लिए लगाए गए टेंट में रात में आग लगा दी। परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। परिजनों ने इसकी जानकारी इसी गांव में रहने वाले भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को दी। जिसके बाद सतपाल तंवर ने आधी रात को फेसबुक पर लाइव आकर बताया कि इस मामले में एक युवक का नाम सामने आया है, जिसने पहले भी धमकी दी थी। अब वह कह रहा है कि वह दोबारा यहां टेंट नहीं लगने देगा। डर के कारण परिवार आरोपी का नाम बताने से कतरा रहा है।
उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। वे आज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचेंगे।
लड़की की आज शादी होनी है। इस पूरे मामले को लेकर भीम सेना ने गांव में 36 बिरादरी की महापंचायत बुलाई है। जिसमें इस मामले पर चर्चा करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
इस बीच, सेक्टर 37 थाना एसएचओ ने एक दैनिक समाचार पत्र को बताया कि टेंट की दरी और मैट में आग लग गई थी, जिसे समय रहते बुझा लिया गया था। उन्होंने कहा कि महापंचायत होने के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में पता करके बताया जाएगा।