Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 26 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 3,51,050/- रुपये की ठगी करने वाले साइबर ठगों को खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-21D निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें आरोप लगाया कि 21 अगस्त को टेलीग्राम ऐप के माध्यम से उसकी बातचीत एक महिला से हुई, जिसने स्वयं को फॉरेक्स एक्सचेंज से जुड़ी टीम का सदस्य बताया। महिला द्वारा भेजे गए लिंक के माध्यम से उसने एक अकाउंट बनाया और निवेश करना शुरू किया। ठगों के झांसे में आकर उसने कुल 3,51,050/- रुपये का निवेश कर दिया। जब उसने निवेश की गई राशि निकालने की मांग की तो ठग महिला ने 10 लाख रुपये निवेश करने के बाद ही राशि निकालने की शर्त रख दी। इस पर शिकायतकर्ता को ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर थाना NIT में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने आरोपी आदित्य कुमार निवासी सारन बिहार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आदित्य ने शिवम का खाता अभिषेक से लेकर आगे ठगों को दिया था। आरोपी 12Th पास है। मामले में आरोपी शिवम व अभिषेक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।



