
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 24 अप्रैल। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा सैलानियों के कत्लेआम की घटना को लेकर पूरे देश और विदेश में बसे भारतीयों में भारी रोष देखा जा रहा है। जिसके चलते देश के कोने-कोने में आंतकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। फरीदाबाद में भी बुधवार को विभिन्न संस्थाओं ने जहां आंतकवाद के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। वहीं उन्होंने बैठक करके शोक प्रस्ताव पारित किया और दिवंगत सैलानियों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से अपील की है कि जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है और जिस आतंकी गुट ने इसकी जिम्मेदारी ली है उसे जड़ से खत्म करके सबक सिखाया जाए और बदले की कार्रवाई की जाए।
देवसेना के जिला अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने कहा कि कल कश्मीर में सैलानियों का जो कत्लेआम किया गया है उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। इस कत्लेआम में हरियाणा के करनाल के एक सैन्य अधिकारी की भी हत्या हुई है, जिनकी हाल ही में शादी हुई थी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिस भी आंतकी गुट ने इसकी जिम्मेदारी ली है उसे जड़ से खत्म किया जाए और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। प्रदर्शन में शामिल नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा और राष्ट्रीय सनातन सेवा से मुकेश कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह देश से आंतकवाद को जड़ से समाप्त करें, क्योंकि 15-20 साल पहले हम जिस आतंकवाद को झेल रहे थे एक बार फिर उसने सिर उठाया है। इस मौके पर मौजूद सभी संस्थाओं के लोगों ने एक ही आवाज में कश्मीर के आंतकियों को खत्म करने की सरकार से गुहार लगाई है और आतंकवाद की इस घटना की कड़ी से कड़ी निंदा की है।