
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 अप्रैल। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार के खिलाफ मापस्को कासा बेला के निवासियों ने जबरदस्त विरोध जताया। हर जगह भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बुधवार को हुए प्रदर्शन में महेश चतुर्वेदी, विनोद मित्तल, परवीन जैन, चंद्ररशेखर सिंघला, योगेंद्र आर्य, मुकेश गुप्ता, विजय गुप्ता, बसंत लाल, अरुण सक्सेना, डॉ. प्रिन्सी, संतोष टुटेजा, राज गौतम, विनय गौतम, विजय लुम्बे, ओम् अग्रवाल, सुरेश नंदा, सुरेश अग्रवाल, शिव मंदिर कासा बेला के कमेटी के सदस्यों और मापस्को कासा बेल्ला के वरिष्ठ नागरिक, महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।