
विपुल गोयल ने कल ही किया था दौरा
कूड़ा निस्तारण के जल्द दिए थे आदेश
6 अप्रैल को भी लगी थी आग
इसी महीने एनजीटी ने नगर निगम को दिए थे आदेश
दो माह में निपटाने के दिए थे आदेश
पर्यायरणविद्ों ने निगम अधिकारियों पर लगाए थे झूठी रिपोर्ट देने के आरोप
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 अप्रैल। गुरुग्राम के बंधवाड़ी कूड़े के पहाड़ में देर रात भीषण आग लग गई। आग की विकरालता का इससे अंदाजा हो जाता है कि दमकल विभाग की डेढ़ सौ से अधिक गाड़ियां इसको लगातार 15 घंटे से बुझाने का प्रयास कर रही है। परंतु यह अभी तक आग पूूरी तरह से काबू में नहीं आई हैं। पहले भी इस कूडे़ के ढेर में 6 अप्रैल रविवार के दिन आग लगी थी।
मालूम हो कि इस प्लांट का कल ही हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने दौरा किया था और अधिकारियों व एजेंसियों को कचरा निष्पादन में और तेजी लाने के निर्देश दिए थे और उनके जाते ही उसी रात इस कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। इससे पहले 15 अप्रैल को ही एनजीटी ने गुरुग्राम नगर निगम को इस कूड़े के ढेर को खत्म करने के लिए दो माह का समय दिया था। जहां पर नगर निगम की तरफ से इसको लेकर एक्शन टेकन रिपोर्ट दी गई थी। वहीं, पर्यावरणविद्ों ने नगर निगम अधिकारियों पर एनजीटी में गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया था।
बंधवाड़ी कूड़े के पहाड़ में शनिवार देर रात आग लगी और इसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग की भीषण देखते हुए फरीदाबाद, पलवल व नंूह दमकल विभाग से भी मदद मांगी गई।
खबर लिखे जाने तक 15 घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। आग ने बंधवाड़ी के कूड़े का पहाड़ को पूरी तरह से घेर लिया है। आग लगने की वजह से आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। आग लगने की वजहों का अभी पता नहीं लग पाया है। वहीं, आग कहीं बड़ा विकराल रूप ना ले ले उसको लेकर दमकल विभाग लगातार आग बुझाने में लगा हुआ है।
दमकल विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रात भर से 150 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। बताया जा रहा है 80 से 90 प्रतिशत तक आग पर काबू पाया जा चुका है।
विपुल गोयल ने किया बंधवाड़ी प्लांट का दौरा, कचरा निष्पादन में और तेजी लाने के निर्देश दिए