
Bilkul Sateek News
पलवल (अजय वर्मा), 15 मई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज गांव नंगला मोहमदपुर गुलावद पहुंचकर शहीद लांस नायक दिनेश शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीद को नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, खेल एवं कानून मंत्री गौरव गौतम, होडल विधायक हरेंद्र कुमार भी मौजूद थे। गौरतलब है कि लांस नायक दिनेश शर्मा जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर तैनात थे। पाकिस्तानी सेना के सीजफायर उल्लंघन में हुई गोलाबारी में दिनेश शर्मा शहीद हो गए थे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि शहीद दिनेश कुमार शर्मा ने भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। आज उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है। दुख की इस घड़ी में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पूर्ण रूप से परिवार के साथ खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय युद्ध का नहीं है। लेकिन आतंकवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत तेजगति से विकास में आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी है। भारत ने कूटनीति तौर पर कड़े फैसले लिए और भारत पाकिस्तान के बीच हुए पहले से हुए समझौतों को रद्द किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द किया। पाक नागरिकों का वापस पाकिस्तान भेजा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दी और सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर गोलाबारी कर आतंकवाद की बची खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का कार्य किया। हमें सेना पर गर्व है। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ब्रीफिंग किया गया यह हमारे लिए गर्व की बात है, हमें अपनी बेटियों पर नाज है।
सीएम ने कहा कि सेना के शौर्य को लेकर निकाली जा रही तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में सभी राजनीतिक दलों को शामिल होना चाहिए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि शहीद दिनेश शर्मा को सरकार की योजना के अनुसार 4 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। गांव में पार्क बनाया जाएगा जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर शहीद दिनेश कुमार रखा जाएगा।