
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 मई। फरीदाबाद के गांव सीकरी में सीवर टैंक की सफाई करते समय दम घुटने के कारण दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है।
गांव सीकरी निवासी मुकेश ने अपने घर में बने सीवर टैंक की सफाई के लिए आनंद और रवि को बुलाया था, जब वे टैंक में सफाई के लिए उतरे तो दोनों जहरीली गैस की चपेट में आ गए। रवि तो टैंक से बाहर निकल आया, लेकिन आनंद टैंक के अंदर ही बेहोश हो गया।
उसके बाद मुकेश आनंद को बचाने के लिए टैंक में उतर गया, लेकिन योगेश भी जहरीली गैस की चपेट में आने से वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ा। बाद में पड़ोसियों ने दोनों को रास्ते की मदद से बाहर निकाला। उसके बाद एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सेक्टर 58 थाने के एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।