
Bilkul Sateek News
सोहना, 28 मई। गुरुग्राम जिले के सोहना खंड में पंच-सरपंच उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। अब तक चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। ग्राम पंचायत बाई खेड़ा से भूपेंद्र सिंह और कृष्ण कुमार ने नामांकन भरा है। दोनों टेठड बादशाहपुर के रहने वाले हैं। रानी का सिंघोला से संगीता कुमारी और तनीषा ने भी उम्मीदवारी दर्ज कराई है।
15 जून को होने वाले उपचुनाव में तीन सरपंच और छह पंच पदों के लिए मतदान होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 30 मई है। राज्य चुनाव आयोग ने 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू की है। नुनेरा, रानीका सिंघोला और बाइखेड़ा में सरपंच पद के लिए चुनाव होंगे। नुनेरा और रानीका सिंघोला में सामान्य महिला के लिए पद आरक्षित है। बाइखेड़ा में सामान्य पुरुष वर्ग के लिए सीट आरक्षित है।
नुनेरा में 1570, रानीका सिंघोला में 452 और बाइखेड़ा में 797 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
पंच पद के लिए छह वार्डों में चुनाव होंगे। बादशाहपुर टेंथड के वार्ड नंबर 3 में बीसीए पुरुष, बिलाका के वार्ड नंबर 6 में बीसीए महिला, खूंटपुरी के वार्ड नंबर 7 में बीसीए महिला, महेंद्र वाडा के वार्ड नंबर 3 में सामान्य महिला, रानीका सिंघोला के वार्ड नंबर 6 में बीसीए पुरुष और रिठौज के वार्ड नंबर 14 में सामान्य महिला वर्ग से पंच चुने जाएंगे।
सोहना खंड पंचायत अधिकारी गिरिराज शर्मा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया निर्धारित समय पर चल रही है। कई संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र ले लिए हैं।