
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 2 जून। स्पीड में टेंपो, टेंपो के ऊपर लटका हुआ नजर आया होमगार्ड मामला बल्लभगढ़ का है। यहां लोग उस समय चौंक गए जब तेज रफ्तार से टेंपो रोड पर दौड़ रहा था और उसके ऊपर होमगार्ड लटका हुआ था। काफी दूर जाने के बाद पुलिस ने टेंपो को रुकवाया, लेकिन तब तक टेंपो के ऊपर लटका हुआ होमगार्ड घायल हो चुका था। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
दरअसल पूरा मामला बल्लभगढ़ के सोहना टी प्वाइंट का है जहां पर आम दिनों की तरह ट्रैफिक पुलिस के जवान चेकिंग में जुटे हुए थे। मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजेश ने बताया की चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार से एक टेंपो दिल्ली की तरफ से आया और यू टर्न करने के बाद वापस दिल्ली की तरफ जाने लगा। तभी होमगार्ड के एक जवान ने टेंपो के पिछले वाले डाले खुले होने के चलते उसे रुकवाने की कोशिश की। परंतु टेंपो चालक ने टेंपो नहीं रोका और होमगार्ड की तरफ तेजी से टेंपो को दौड़ा दिया। टेंपो को तेज रफ्तार में अपनी ओर आता देख होमगार्ड अपनी जान बचाने के चलते टेंपो पर ही लटक गया। करीब 4 से 5 किलोमीटर तक होमगार्ड टेंपो पर ही लटका रहा और चालक तेज रफ्तार में टेंपो को दौड़ता रहा। इस बीच करीब चार से पांच किलोमीटर दूर जाने पर ट्रैफिक पुलिस ने टेंपो को रुकवा लिया और काबू करके बल्लभगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, टेंपो पर लटका हुआ होमगार्ड का जवान भी घायल हो गया है जिसका इलाज कराया जा रहा है।