
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 18 जून। फरीदाबाद पुलिस ने दोस्त को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में दो नाबालिगों समेत 3 आरोपियों को पकड़ा है।
बता दें कि सूरज निवासी सुभाष कालोनी बल्लभगढ़ ने पुलिस थाना आदर्श नगर में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 16 जून को उसके चाचा के लड़के साहिल को पीयूष किसी बहाने से अपने घर के नीचे बनी डिस्पेंसरी पर ले गया। जहां पीयूष ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर साहिल के साथ मारपीट की और साहिल को बंधक बनाकर उसके सिर के बाल, आईब्रो व मूंछों को उस्तरे से काट दिया और उसको जाति सूचक शब्द कहे और जेब से 3000 रुपये भी निकाल लिए। जिस पर थाना आदर्श नगर में संबंधित धाराओं व एस सी/एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीयूष निवासी सुभाष कालोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है तथा दो किशोर बालकों को अभिरक्षा में लिया है।
प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि पीयूष, पीड़ित साहिल को पिछले 7/8 साल से जानता है पीड़ित आरोपियों का अच्छा दोस्त था जिनका काफी दिनों से साहिल के साथ मनमुटाव व झगड़ा चल रहा था जिस पर साहिल को सबक सिखाने के लिए आरोपियों ने साजिश रची। 16 जून को पीयूष साहिल को अपने घर के पास ले गया जहां पर अन्य आरोपी पहले ही खडे़ थे जहां पर सभी साहिल को ऊपर कमरे में ले गए तथा साहिल के साथ डंडों से मारपीट की और उसके बाल, मूंछ व आईब्रो उस्तरे से काट दी।
पीयूष को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। वहीं दोनों किशोरों को ज्यूनाइल जस्टिस बोर्ड के सम्मुख पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।