
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 जुलाई। मानसून में साइबर पार्क में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए एक नई पहल की जा रही है। अब यहां काम करने वाले कर्मचारियों का ड्यूटी टाइम बदलेगा, जिससे बरसात के समय पीक ऑवर्स में यातायात दवाब कम हो सके। बरसात के दौरान यातायात के सफलतापू र्वक संचालन कराने के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात के साथ बैठक में साइबर पार्क सहित कई कंपनियों के अधिकारी इस पहल पर सहमत नजर आए।
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन IPS ने बरसात के दौरान यातायात के सफल व सुगम संचालन कराने के लिए साइबर पार्क सहित कई कंपनियों के अधिकारियों के साथ कल मीटिंग की। इस मीटिंग के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात हाईवे/हेडक्वार्टर सत्यपाल यादव HPS समेंत साइबर पार्क कंपनियों के 4 मुख्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मीटिंग का मुख्य उद्धेश्य बरसात के दौरान कंपनियों के कार्य समय में बदलाव करके उनको उचित अंतराल के दौरान पिक एंड ड्राप कराकर सड़क पर यातायात के दबाव को कम करना है, ताकि यातायात का सफलता पुर्वक संचालन कराया जा सके।
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन IPS ने बरसात के दौरान वाहन चालकों को जाम की समस्या से निदान दिलाने के लिए साइबर पार्क के अधिकारियों को बरसात के दौरान अपनी कंपनी के कर्मचारियों के आने व जाने के समय को बदलने के लिए सुझाव दिए, जिसपर मौजूद सभी कंपनी अधिकारियों ने इस नई पहल पर अपनी सहमति जताई। जिससे न तो आपके कंपनी कर्मचारी जलभराव के दौरान जाम में फसेंगे बल्कि अन्य मार्गों पर भी यातायात का दबाव कम रहेगा। पहले जयपुर से दिल्ली की ओर जाते समय मार्ग पर आने वाले मार्ग के नजदीक साइबर पार्क में स्थित कंपनियों के वाहनों का सर्वे किया जाएगा, जिससे वाहनों की सही संख्या के बारे में पता करके उसके अनुसार बरसात के दौरान यातायात स्थिति को देखते हुए निर्णय लेकर संबंधित कंपनी के अधिकारियों से संपर्क करके उनके ड्यूटी समय में बदलाव कराया जाएगा, ताकि कंपनी कर्मचारी भी दिए गए आदेशों की पालना करते हुए अपने गंतव्य स्थान पर उचित समय पर पहुच सके।
डॉ. राजेश मोहन IPS ने बैठक में मौजूद सभी कंपनी अधिकारियों को बतलाया कि यातायात नियंत्रण कक्ष मे आपातकालीन सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 9999981800 है, जिसपर बरसात के दौरान भी संपर्क करके किसी भी प्रकार की यातायात से संबंधित सहायता तुरंत प्रदान की जाएगी। अत्यधिक बारिश के दौरान जरुरत पड़ने पर कंपनी अधिकारियों को अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रोम होम कराने की भी सलाह दी गई। पिक एंड ड्राप के लिए लगाए गए वाहन चालकों को कंपनी मालिकों के द्वारा उचित समय पर पिक एंड ड्राप के आदेश दिए जाएंगे, ताकि बरसात के दौरान सड़कों पर एकदम यातायात का दबाव न पड़े। इसके अलावा दिल्ली से जयपुर जाते समय एंबियेंस माल व इसके नजदीक कंपनी मालिकों से भी बरसात के दौरान जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए संपर्क किया जाएगा। यातायात पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि अत्यधिक बरसात होने पर अपने निजी वाहनों की जगह सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का भी फर्ज निभाएं।