
प्रतियोगिता में पहले, दूसरे, तीसरे व सांत्वना पुरस्कार से होंगे विजेता सम्मानित, अधिकतम भागीदारी वाले स्कूल को भी मिलेगा विशेष सम्मान
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 जुलाई। हरियाणा सरकार के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा स्कूली बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त को पंचकूला के यवनिका गार्डन सेक्टर-5 में किया जाएगा।
दो श्रेणियों में दी जाएगी प्रविष्टियाँ –
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को दो आयु वर्गों में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी में 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों को “स्टोरी टेलिंग” विषय पर पेंटिंग बनानी होगी, जबकि दूसरी श्रेणी में 11 से 16 वर्ष के प्रतिभागियों को “माई विजन” विषय पर चित्र बनाना होगा।
पुरस्कार राशि और विशेष सम्मान –
दोनों श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹7100, द्वितीय पुरस्कार ₹5100 तथा तृतीय पुरस्कार ₹2100 निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। साथ ही, प्रतियोगिता में सर्वाधिक भागीदारी वाले विद्यालय को भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रतिभागियों को ड्रॉइंग शीट, रंग तथा अन्य आवश्यक सामग्री स्वयं लेकर आनी होगी। वे जल रंग, पोस्टर रंग, ऑयल पेंट, पेंसिल रंग या किसी भी माध्यम से अपनी पेंटिंग बना सकते हैं।
21 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन –
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 21 जुलाई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए प्रतिभागी QR कोड स्कैन करें या artandculturalafairshry@gmail.com पर ईमेल भेजें। अधिक जानकारी के लिए 0172-2793971 या 0172-2793987 (प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक) पर संपर्क किया जा सकता है।